SERPs kya hai? SERPs Performance Increase karne ke 7 Tips

SERPs का मतलब होता है की Search Engine Result Page मतलब Search Engine में Search करने पर एक ही बार में Show होने वाला पोस्ट।इस पोस्ट में आपको SERPs Increase करने के 7 Tips बताने जा रहा हूँ।

image

बहुत से Blogger तो Post में High Keywords का भी Use करता है फिर भी उसका ब्लॉग के पोस्ट Search Engine में Search करने पर जल्दी Index नहीं होता है।तो इसका कारन है की आपका SERPs ठीक नहीं है।

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को Google Search Console में Submit करके सोचता है की हमारा ब्लॉग जल्दी से Search Engine में Index कर देगा ये बिलकुल गलत है आपका Post Search Engine में जल्दी Index नहीं होता इसका कारण है की आप Seo Rules को follow नहीं करते हो।

Search Engine Result Page को Improve करने के लिए 7 Tips

अब आपको में कुछ बढ़िया Tips बता रहा हूँ।मुझे उम्मीद है की अगर आप मेरे Tips को Follow करोगे तो आपके Post का Search Engine में अच्छा Result आएगा।

1.Write Seo Friendly Post

सबसे पहली बात तो आप जब ब्लॉग के लिए Post लिखते हो तो आपको कुछ Seo के Rules को Follow करने पड़ते हैं।
इसकेलिए मेने एक Article भी लिखा है की Post ko Seo Friendly kaise banaye इसमें मेने Seo Friendly post लिखने की जानकारी दी है।

2.Make Post Image Seo Friendly

आप अगर अपने ब्लॉग के लिए Post में Image का प्रयोग करते हो तो अच्छा है।लेकिन आपको Post के Image को Seo Friendly बनाना पड़ेगा।इसके लिए Already में एक Article लिखा हुआ है
Post ke Image ko SEO Friendly kaise bananye.

3.Use Robot.txt File

Robot.txt का Work होता है की Post के कौन से Keywords को Search Engine में Show करना और कौन से Keywords को Hide करना।कई बार तो नए Blogger Robot.txt file code को Add करने में ही Mistake हो जाती है और इनकी वजह से उसका SERPs Low हो जाता है।

4.Use Meta Description

Blog की SERPs को Improve करने में Meta Description का सबसे बड़ा हाथ होता है।Visitor Meta Tag को ही देख कर Click करता है।इसीलिए Post और Blog में Meta Tag का ज्यादा ध्यान रखें।

6.Blacklinks and Internal Link

दोस्तों आपके Blog के SERPs को Improve करने में Blacklink और Internal Link का भी किरदार होता है।
आप जब भी Post लिखते हो तो आप Post में उसी Category के Post का Link दे दीजिए।इससे आपका Internal link Poitionठीक रहेगा और आप Blacklinks बहुत तरीके से प्राप्त कर सालते हो इसकेलिए ये पोस्ट पढ़े
Blacklinks pane ke Liye 20 Ways.

7.Referral Links
आपके Site में जितने ज्यादे Traffic आएंगे यस्तने ही आपके ब्लॉग की SERPs Poition अच्छा रहेगा।आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए लिख कर Publish कर देते हो तो उसे आप Social Networks जैसे Facebook,Twitter,Whatsapp,Google Plus,Pinterest  पर Share कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×