Hello friends, आज के समय मे cricket के लाखों दीवाने होते हैं. अगर आप भी cricket खेलना पसंद करते हो और इसमे आपको interest है तो आप भी दूसरे sites में visit करके cricket score देखते होंगे. अगर आप really दूसरे site में visit करके cricket score देखना पसंद करते हो तो आपके दिमाग मे कभी ये जरूर आया होगा कि काश ऐसा website हमारा भी होता. ! अगर हाँ, तो टेंशन मत लीजिए हम इस post में आपको बताने वाले हैं कि ब्लॉग में cricket score widget कैसे add करते हैं?
अक्सर अभी हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग cricket की बात ही करते रहते हैं. अपने भारत मे करोड़ों cricket के दीवाने हैं. सिर्फ अपने India में ही नही बल्कि पूरे world में यह टॉप पर है. अक्सर हम weekend में या किसी special मौके पर इस खेल का आनंद लेते रहते हैं।
Sometime जब क्रिकेट मैच होती है तो अगर क्रिकेट में आपका भी interest है तो अपये खुद भी अनुभव कर सकते हो. जिनके पास टेलीविज़न या अच्छी internet connection होती है तो वो live match देख लेते हैं लेकिन जिनके पास slow connection होते हैं तो किसी site से ही score देख कर काम चला लेते हैं।
आपको पता है कि live cricket दिखाने वाले sites में कितनी traffic आते हैं? अगर पता है तो आपको बता दें कि cricket score check करने के लिए अगर कोई top site है तो उसमे 20000 से कम traffic आएगा भी नही. क्योंकि सिर्फ India में ही cricket के करोड़ों fans हैं और दूसरे देश मे भी इसके बहुत सारे दीवाने हैं. ऐसे में अगर आप चाहो तो अपने site में live cricket score widget add करके उसकी traffic को 10x बढ़ा सकते हो।
In this post, हम बात करने वाले हैं कि ब्लॉग में live cricket score widget को कैसे add करते हैं. इससे आप अपने site में भी live score दिखा पाएंगे और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमे आपको कुछ नही करने होंगे. बस एक बार अपने site में script add कर देते हैं और अपने आप live cricket score update होते रहेंगे।
How to add Live Cricket Score Widget in your Blog?
चलिये अब हम आपको एक simple script code बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग में live cricket widget add कर पाएंगे. बस आपको एक simple code को अपने ब्लॉग के HTML/Javascript या Text widget में add करना होगा. आप चाहे तो अपने ब्लॉग में page create करके भी इस widget को put कर सकते हो।
― सबसे पहले आप नीचे दिए codes में से किसी एक style के code को copy कर लीजिए।
Style 1:
Code:
<script> app="www.cricwaves.com"; mo="1"; tor ="Latest";mtype ="All"; teamid ="All"; honour ="honour"; teamplayer ="All"; batbowl ="bat"; typed ="All"; Width='300px'; Height='270px'; co ="5"; ad="1"; </script> <script type="text/javascript" src="//www.cricwaves.com/cricket/widgets/script/statstourScript.js"></script>
Style 2:
Code:
<script>
app=”www.cricwaves.com”; mo=”f1_kzd”; tor =””; mtype =””; wi=”{{wi}}”; Width=”302px”; Height=”252px”; co =”flash”;
</script><script type=”text/javascript” src=”//www.cricwaves.com/cricket/widgets/script/scoreWidgets.js”></script>
Style 3:
Code:
<script type="text/javascript"> app="www.cricwaves.com"; mo="f1_kzd"; nt="flash"; mats =""; tor =""; Width='302px'; Height='252px'; wi ="w"; co ="flash"; ad="1"; </script><script type="text/javascript" src="//www.cricwaves.com/cricket/widgets/script/scoreWidgets.js"></script>
Thanks @ //www.cricwaves.com for creating awesome script.
अगर आपको दूसरे style का widget add करना है तो Cricwaves की site में जा सकते हैं। यहाँ से आप customize करके भी widget code बना सकते हो.
ऊपर दिए गए code को copy करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के widget या फिर page में add करना है. अगर आप Blogspot user हो तो अपने ब्लॉग में login कीजिए फिर Layout पर click करके जहाँ widget add करना है तो Add Widget पर click करे. उसके बाद आपको Text/Javascript पर click करना है और copy किये हुए code को add करके save कर देना है।
यदि आप wordpress user हो तो आप अपने ब्लॉग में login करने के बाद Appearance » Widget में जाएं और Text widget में copy किया हुए code को add करके save कर देना है।
इस तरह से आप अपने ब्लॉग में live cricket score वाले widget को add कर सकते हो और अपने visitors/audience को अपने ब्लॉग पर ज्यादा time तक रोक कर रख सकते हो. इससे आपको अधिक से अधिक traffic gain करने में भी सहायता होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल पूछना है तो comment कीजिए. अगर आपको post अच्छा लगे तो इसे share जरूर करें।
आपकी पोस्ट बहुत अच्छी है, लेकिन ब्लॉग पर लाइव क्रिकेट विजेट देने के बाद Adsense के साथ कोई समस्या नहीं होगी ?
Nahi
भाई जी IPL score kaise add krna h isme
2020 k liye koi best widget btaa sakte ho jo thoda premium lage.
bhai ji ipl score ka bta dete please
nice post
nice information bhai. thanks
Nice Article. Keep sharing
I want your help
nice content and really very well presentation. Please Keep it up
Sir real me aap great blogger ho, M bhot time se live rate aapne blog me add karna chahti thi. but mujhse ho nahi raha tha, Kafi blog read kie but result achha nahi tha. aapka blog read karkar mane idea lia.. and finally Mane live rate kar hi lie… Thanks sir thanks you are great…
Most welcome dear
es wajah se koi copyright ka lafda nhi hoga na sir?
No