Post ke Image ko SEO Friendly Banane ke Liye 10 Tips

ज्यादा ब्लॉगर को मेने देखा है की वो ब्लॉग के पोस्ट में Image use करता है और में खुद Post में Image use करता हूँ।Post अगर हम Image का Use करते है तो पोस्ट की डिज़ाइन बदल जाता है।पर क्या आपको पता है की Image का Use करके हम Blog केलिए ज्यादा से ज्यादा Traffic पा सकते है।

image

ये सच है की हम Postमें Image का भी Use करके बहुत से Traffic पा सकते है क्योकि अपने Google Search Engine में देखा होगा की Image का भी option होता है।जब Image Option पर Click करते हैं तो हमें उस Keyword से बहुत से Images मिलते है।जब हम कोई भी Image पर Click करते है तो वो image जिस Site में होता है उस पर Forword कर देता है।वैसे ही आपके ब्लॉग भी Search Engine में आ सकता है इसके लिए आपको Image को SEO Friendly बनाना होगा।इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताऊंगा की Image को Seo Friendly कैसे बनाये।

Image को SEO Friendly क्यों बनाये?
Image को SEO Friendly बनाने के बहुत सारे फायदे है।में आपको कुछ फायदे बता रहा हूँ।
1.पहली बात तो आपको इससे सबसे ज्यादा Organic Traffic मिलता है।
2.इससे लगभग आपको 20% Traffic मिल ही जायेगा है।
3.Google Page Rank बढ़ेगा।
4.आपका Image अगर Search Engine में Show होगा तो इससेआपका Search Engine में एक अलग पहचान बनेगा।

Image को SEO Friendly कैसे बनाये?
अब में आपको Image को SEO Friendly बनाने के लिए कुछ Tips दे रहा हूँ।

1.Rename Image

अगर आप image को Post में डालने जा रहे हो तो इससे पहले आप Image को Rename करके ऐसे नाम दे जो की Post से मिला हो।

2.Use Low Length Image

बहुत से ब्लॉगर ऐसे है जो की पोस्ट के लिए 1MB तक का Image use कर लेता है जिससे उसके page का भी Loading Speed कम हो जाता है।इसीलिए आप पोस्ट के लिए 50 kb तक का Image use करें तो अच्छा रहेगा।

Use Clean and Clear Image

अगर आप Post के लिए Image का ही Use करते हो तो कोई साफ़ image Use कीजिए।जो की Visitors को ज्यादा पसंद आये।

Don’t Use Copyright Image

बहुत से ब्लॉगर ऐसे भी है जो की Internet से Image को Download करता है और उसे Edit भी नहीं करता पोस्ट में डाल देता है।Copyright Image से बचिए क्योकि इससे कोई लाभ नहीं होगा हानि ही होगा।

Alt Tag

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में image upload करते हो तो उसका Alt Tag को Set up जरूर कीजिए।आप इसमें पोस्ट के Headlines के हिसाब से लिखिए।Blogger के Post में Alt Tag को बदलने के लिए Right click on mouse >> Properties >>
Title Text,Alt Text में जाइये।

6.Set Up Image Title

जब आप Image Post में Upload करते हो तो Image का Title कुछ इस तरह होता है  wp-427725938 इसको आप Edit करके Post के Title के हिसाब से ही Name डालिए।

7.Image Caption

आप image के Caption में Post से Related ही Keyword का Use कीजिए।

8.Create an Image Sitemap

आपको ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने ब्लॉग के लिए Image Sitemap बनाइये और Google Webmaster Tool में Submit कीजिए।

9.Use Optimized Keywords

आप पहले Keyword Planner Tool का use करके कोई ऐसा keyword search करें जिसका Monthly Search 3500 से 4000 हो और उस Keyword को Alt Text, Caption, Title कहीं भी Use कीजिए लेकिन ध्यान रहे ज्यादा Popular वाला Keyword use ना कीजिए क्योकि Popular keywords Already Optimized होते है।

10.Optimize Page Speed

आप अपने ब्लॉग के Loading Speed को ज्यादा कीजिए और आप Image भी कम से कम Size का Use कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

3 thoughts on “Post ke Image ko SEO Friendly Banane ke Liye 10 Tips”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×