Blogspot Blog Me Favicon Kaise Change Kare. 2 Methods

Blogspot User के लिए इस post में एक बहुत important setting के बारे में बता रहा हूँ. अगर किसी भी website या blog में Favicon नहीं होता है तो उसका Design बहुत कमी नजर आता है. इसीलिए हम इस post में blog में favicon Add करने के बारे में बता रहे हैं. अगर अपने अभी तक अपने Blog में Favicon add नहीं किया है तो इस post को follow करके add कर सकते हो।

Blog me Favicon kaise add kare. How to add Favicon in blogspot blog 2 Methods

जब हम किसी Blog या website को browser में open करते है तो Link bar में और Browser के Tab bar में एक icon Show होता है. इसी icon को हम Favicon कहते हैं. Blog की design में favicon बहुत important होता है. Blogger पर जिसका blog रहता है तो उसमे पहले से default favicon होता है. ये favicon Blogger का Logo का होता है. जिससे easily पता चल जाता है की आपका blog blogger platform में है. इसीलिए इसको change करके अपना एक अलग Favicon add करना चाहिए।

Favicon Blog में add करने के लिए सबसे पहले Favicon को design करना होगा. इसके लिए आप अपने से design करके favicon बना सकते हो। favicon का size 16×16 या 150×150 रखें और Favicon.ico file में save करना होगा। अगर आप चाहो तो favicon.cc की website में जाकर भी आप design करके save कर सकते हो।

Favicon Blog में कैसे Add करें

Favicon को बनाने के बाद अब हम आपको निचे में हम आपको 2 Method से Blog में favicon Add करने के बारे में बताने जा रहे है. दोनों में जो आपको आसान लगे उसको follow करें।

See also  Blog Me Post Schedule Kyu Aur Kaise Kare
Mothod 1;-

Step 1: Blogger में login करें और blog की dashboard में जाइये।

  1. Layout में click कीजिए.
  2. अब Favicon के सामने Edit पर click कीजिए।

    Step 2:

    1. अब Choose file पर click करके favicon को choose करे. एक बात ध्यान में रखिये picture 100kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
    2. अब save बटन पर click करें।

        अब आपको Check करके देख सकते हो। में आपको एक और method बता रहा हूँ. आप इसको भी try कर सकते हो।


        Method 2;-


        Step 1: Blogger में login करके Blog Dashboard में जाइये।

        1. Template पर click करें.
        2. अब Edit HTML पर click कीजिए।

          Step 2: निचे दिए गए code को copy कीजिए।

          <link href=”Link” rel=”icon” type=”image/gif”/>

          • Favicon को किसी post में upload कीजिए और उसका link copy करके ऊपर दिए गए code में link की जगह image link Replace कीजिए।

          Step 2: अब Keyboard में CTRL + F बटन को दबाइये और <b:skin>  को search कीजिए और copy किया हुआ code  <b:skin> के बाद paste कर दीजिए।

          • Template save कर दीजिए।

              में उम्मीद करता हूँ की आपको ये post अच्छा लगा होगा। अगर इस post से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो comment कीजिए और इस post को social media में share जरूर करे. जिससे हम आपके लिए और भी अच्छी जानकारियां देने में सक्षम रहेंगे।

              Like the post?

              Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

              Sharing Is Caring...

              Leave a Comment

              This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

              ×