Blog me Https Kyo Aur Kaise Enable Kare

आपने बहुत से ऐसे blog को देखा होगा की वो https:// के साथ open होता है। इस post में हम इसी के बारे में बताने जा रहे है की blog में https enable कैसे करे। हम आपको इसके बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।

How to enable https in Hindi blogspot me https enable kaise kare

हर blogger चाहते है की उसका Blog secure रहे तो इसके लिए https enable होना बहुत जरुरी होता है। https enable करके आप अपने blog को hacker और error जैसी शमश्याओं से दूर रहेंगे.

अपने कई बार online payment करते हुए ये देखा होगा की उस site में https enable होता है यानि https//xyz.com होता है. अगर आप online payment करते हो तो जिस site में https enable रहे उसी site में payment करना चाहिए. Default में आपके blog में http//xyz.blogspot.com enable होता है. इसे आपको setup करना होता है. Https enable करने पर हमारी Data secure रहता है. और hacker इसे hack नहीं कर पाता है।

Https क्यों enable करें

अगर हम अपने site को hacker या किसी और problem से secure रखना चाहते है तो इसके लिए https enable होना बहुत important होता है। मान लीजिए की आप किसी website में login कर रहे हो तो इसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी देना पड़ता है तो इसमें आपको green colour में https दिखाई देगा. इसका मतलब है की आपका personal information safe है इसे hacker hack नहीं कर सकता है. इसीलिए अगर आप भी इसे अपने site पर enable करते हो तो आपका site secure रहेगा।

Https blog में कैसे enable करे

आपके blog में पहले से http दिया हुआ होता है. अगर आप blog में domain use करते हो तो आप https को enable नहीं कर सकते हो।
ये blogger की तरफ से blogspot.com blog में enable कर सकते हैं।

See also  Blog Post ko Direct Koi Bhi Email Se Publish Kaise Kare

Step 1:- सबसे पहले blogger में login कीजिए।

Step 2:-अब अपने blog के Dashboard में जाइये।

Blogspot blog me https enable kaise kare how to enable https in hindi secure hacking

Image options:-

1.Sitting  में जाये।

2.basic में click कीजिए।

3.यहाँ Yes select करें।
आपके blog में https enable हो गया है। किसी भी सहायता के लिए comment करें और इस post को social media पर share करें।

I hope ये post आपके लिए helpful होगी। किसी भी सहायता के लिए आप हमे comment कर सकते हो और इस post को Social media में share कीजिए.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Blog me Https Kyo Aur Kaise Enable Kare”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×