Black Hat SEO vs White Hat SEO Me Kya Difference hai? Puri jankari

SEO के बारे में अभी तक मेने बहुत Post लिखे हैं लेकिन इस post में आपको “Black Hat SEO vs White Hat SEO: What’s Difference Between” के बारे में बात करूँगा। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा।

image

SEO के लिए ये बहुत ही Important है। इसके बारे में हर Blogger को पता होना चाहिए। आपको इसके नाम से ही थोडा पता चल गया होगा की Black किसी बुरा का Symbol है और White Clean, Clear and Fear का Symbol है। तो चलिए निचे में आपको Clear कर के बताता हूँ।

12 Common SEO Terms jiske bare me apko pata hona chahia

Black hat SEO vs White hat SEO : क्या होता है।
Internet पर हर Type के Blog होते है कोई अच्छा Blog होता है।  मन लीजिए की एक New Blogger है और वो Blog बनाने के बाद  Blog की Traffic बढ़ाने की सोचता है और इसी चक्कर में Internet पर Search करता है और कोई Site जो की $10- $15 में Backlinks देने और Traffic बढ़ने का दावा करता है और वो खरीद लेता है इस समय उनका ये पहला कदम होता है Black Hat SEO की तरफ। अगर आप एक New Blogger हो तो में आपको बता दूँ की जिस तरह ज्यादा मेहनत से ज्यादा पैसे कमाता है उसी तरह अपने ब्लॉग की Traffic बढ़ने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। Shortcut में Blog की Traffic बढ़ने का कोई उपाय नहीं है। इसलिए सावधान रहिए।

Black Hat SEO VS White Hat SEO: में क्या Difference है।
हर व्यक्ति को अपने life को जीने के लिए 2 Option होता है पहला तो सचाई और अच्छाई और दूसरा बुराई का। कोई सच्चाई का रास्ता Choose करता है कोई बुराई का। इसी तरह इसमें भी है अगर आप White SEO Choose करते हो लेकिन Problem तब सुरु होती जब White SEO में गलती कर देते हो जिससे की White Hat SEO Black Hat SEO में Convert हो जाता है।

Dofollow vs Nofollow me kya Difference hai?

Black Hat SEO में क्या क्या आता है।
यहाँ पर में आपको Clearly बता रहा हूँ की Black Hat SEO में क्या क्या आता है।

Social Media se Jyada Traffic Pane ke liye 10 Important Tips

1.Keyword
सबसे पहले तो Post लिखते समय Keyword पर ध्यान देना चाहिए। आपको ये ध्यान देना होगा की एक Word को Post में 10-15 बार से ज्यादा Use ना करें। हमेशा कुछ नया और High Ranking Keyword use करना चाहिए।

2.Double Post
बहुत से Blogger ऐसा भी है जो की एक ही Post को दो बार लिख के Publish कर देता है। इन Post को जब Search Engine Crawl के लिए Process होता है तब ऐसी Content को Search Engine Index करना बंद कर देता है।

Robot.txt kya hai aur Blog me Kaise Add Kare

3.Door way and Gate way Post
कोई Blogger ऐसा भी करता है की वो Post में 50 से 100 Words का Use करता है। Search Engine इन्हें Index करना बंद कर देता है।

4.Meta Tags: Search Description
किसी भी post का Meta Tags लिखते समय ये ध्यान रखिये की Meta Tags में Post से सम्बंधित Keywords का ही use करें।

White Hat SEO:
अब में आपको white hat seo क्या क्याआता है इसके बारे में बताता हूँ।

1.Don’t Copyright
White Hat SEO में आपका पहला फर्ज ये होता है की कभी भी Copyright नहीं कीजिए। अगर आप चाहते हो की आपका Post Search Engine में Top Ranking में हो तो कभी भी Copirighting ना करें।

2.Don’t Use Extra Images
बहुत से Blogger Blog Post में बहुत सारे Images Use करता है। में आपको Suggest करूँगा की अगर पोस्ट में ज्यादा जरुरी हो तो 10-15 Images तक Use करना अच्छा होता है।

3.Search Engine Guidelines
Website को Search Engine में Submit करने के लिए SEO को Guide किया जाता है। पर क्या आपको ये पता है की Search Engine की भी Guidelines होती है। अगर हम इसका पालन किये बगैर Website को Submit किया तो हो सकता है की हमने Search Engine का उलंघन किया हो।

4.Good Quality Content
अगर आप चाहते हो की कम से कम समय में आपके site पर ज्यादा Visitors आये तो आप ऐसी Post लिखिए जोकि Internet पर पहले से नहीं हो।

आपको Black Hat SEO को Avoid करके White Hat SEO को Follow करना चाहिए। इससे Blogging में कभी Problem नहीं होगा।अगर आपको कोई भी चीज समझ में नहीं आये तो Comment में हमें बताये।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×