Commenting Blog ke liye Kyo jaruri hota hai

लगभग हर Blog में Commenting Activity होती है और Visitors comment के द्वारा कोई Question या कोई चीज पूछता है। बहुत से लोग Other Blogsमें Commenting करते है। तो इस पोस्ट में आपको “Blog ke liye Commenting kyo jaruri hai” इसके बारे में बात करेंगे।

image

Commenting से आपको कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे आपको बहुत से फायदे होते है में आपको इसके फायदे इस Post में बताऊंगा।

Blog के लिए Commenting क्यों जरुरी होता है
Commenting Blog के लिए बहुत useful है इससे अनेक तरह के फायदे है में आपको निचे बता रहा हूँ।

1.BackLink
First तो आपको Commenting से Backlink मिल जाता है। Backlink जो की SEO के लिए बहुत ही Important होता है। बहुत से Blogger ने मुझसे ये Question भी किया है की उसका Post Search Engine में जल्दी Index नहीं होता है इसका कारण ये है की उसकी Site में कम Backlinks होना आपके Site को जितने Backlinks होंगे Search Engine आपके Post को उतने ही जल्दी Index करेगा।

2.Traffic
सबसे अच्छी बात तो ये है की इससे हमारे Blog को Traffic मिलता है। हम जिस Blog पर Comment करते है उस ब्लॉग का Visitor हमारे Site में आ सकता है। कुछ Blogger Blog पर Commenting करते Time कुछ Mistakes कर देते है जिनके कारण उसको Commenting से ज्यादा Traffic नहीं मिलता है में आपको निचे बता रहा हूँ की Comment करते time क्या क्या करना चाहिए।
1.Real Name लिखिए।
2.Real Email लिखिए।
3.Real Website का Link दीजिए।
4.Comment में दमदार Words का ही Use करे इससे आप जिस site में Comment करोगे उस site के Visitor को पता चल ये Talented है।
5.जिस language का blog है उसी language में comment करे i mean अगर आप Engine Blog में Comment करते हो तो Engine में ही Comment करें नाकि हिंदी में।

Backlink and Search Engine Friendly Comment कैसे करें।
अक्सर कुछ से लोग Comment करते समय कुछ बाते जिनको ध्यान नहीं देते है जिससे उसका Comment करना या ना करना बेकार हो जाता है। में आपको कुछ Tips दे रहा हूँ जिसे आपको Comment करके समय ध्यान में रखना होगा।
1.जैसे की मेने ऊपर बताया Comment में हमेशा Real Name,Real Email and Real Website का ही use करें।
2.आपका Blog जिस Type का है उसी Type के Blog में Comment करें।
3.comment में 30-40 Words का Use करें।
4.Comment में सिर्फ Hi,Hello,Thank you , Thanks for Sharing Article का use ही ना करे।
5.Comment में ऐसी बातें लिखिए जिससे कोई भी समझ जाये की आप एक Website का Owner हो।
6.अगर आप किस एक Blog पर Continue Comment करते हो तो इसमें आपको ज्यादा Benefits होता है।
7.Post से सम्बंधित ही Comment करें तो अच्छा रहेगा।
8.हमेशा Dofollow Blog में Comment करें।

3.Relationship with Other Blogger
अगर आप किसी Blog में Comment करोगे तो उस Blogger से जान पहचान बढ़ेगा। अगर आपके तरह कोई भी Blogging करता है तो उससे जलें नहीं उसे आप Relationship बनाने की कोशिश कीजिए। इससे उससे आपको कुछ सीखने में Help मिलेगी।

Final word:-
Commenting Blog के लिए Traffic पाने का Best Way है। इससे आपका Search Engine Rank भी Improve होगा।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

3 thoughts on “Commenting Blog ke liye Kyo jaruri hota hai”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×