YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add (embed) Kare

Youtube अभी Internet पर सबसे ज्यादा popular video sharing platform है. अभी लोग इसमें तरह तरह से Movies, cartoons, songs & tutorial देखते है और इसमें बहुत से लोग अपना video upload भी करता है. Youtube को Adsense से Monetise करके पैसे भी कमाते है. आज हम इस Post में Youtube video को Blog में Embed करने के बारे में बताएँगे।

How to add youtube video in blog post

लगभग बहुत से Blogger अपने Blog पर work तो करते ही है but उसके अलावा वो Youtube पर Tutorial Video Upload करके भी पैसे कमाते हैं. अगर आप भी एक blogger हो तो में आपको suggest करूँगा की Blogging करने के साथ साथ Youtube पर भी blog post का tutorial बना कर upload कीजिए. अगर आपका video 100% Original होगा और उसमे अच्छी जानकारी होगी जिससे लोगों को help मिल सके तो I sure की आपको blogging से ज्यादा Youtube से income होगी।

Youtube video को अपने blog post में Add करके Video views बढ़ा सकते हो और earning भी।
Youtube video के views बढ़ाने के लिए No 1 तरीका है. इसीलिए हम इस post में Youtube video को blog post में embed करने के बारे में ही बताने जा रहे है.

Youtube Video को Blog में कैसे Add करें

नीचें में कुछ simple steps हैं जिनको आप easily follow कर सकते हो और Blog में Youtube video को Add कर सकते हो। अगर आपको समझ में नहीं आये तो हमें comment में बताइये।

Step 1: सबसे पहले Youtube में जाइये और जिस video को add करना है search करके open कीजिए.

  1. Share पर click कीजिए.
  2. अब embed पर click कीजिए.
  3. यहाँ कुछ codes होंगे copy कर लीजिए।
See also  Blog Pageviews Increase Kaise Kare 10 Tips

Step 2: अब जिस post में video add करना है उसको open कीजिए।

  1. HTML tab में click कीजिए।
  2. अब जहाँ video add करना है वहां पर copy किये हुए code को Paste कर दीजिए.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Youtube video को post में embed कर सकते हो. आप चाहो तो video का width और height भी change कर सकते हो इसके लिए Code में changes करने होंगे.

में उम्मीद करता हूँ की इस post में बताई गयी जनकारी आपको helpful लगी होगी। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment कीजिए और इस post को social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add (embed) Kare”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×