YouTube se Koi Bhi Video Direct Download Kaise Kare

Youtube Video Download: Internet अभी लोगों के Entertaining का एक most common source बन गया है. अभी सिर्फ towns में ही नहीं बल्कि बहुत सारे villages में भी internet का use होता है. अपने भारत में ही internet connection की दिक्कत है यानि internet में ज्यादा speed नहीं मिलती है. लेकिन अब धीरे धीरे हालात बदल रहे हैं और नए नए internet connection आ रहे है तो मेरा इन सबसे कहने का अर्थ ये हुआ की internet का जाल दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. लोग अभी internet के मद्धम से बहुत सारे कामों को solve कर लेते है. हम आपको इस post में YouTube (जो की दुनिया की सबसे popular site है video देखने के लिए) से video download करने के बारे में बताने जा रहे हैं.

Youtube se video kaise download kare hindi me

YouTube के बारे में तो आप जानते ही होंगे और आपने YouTube पर Video भी देखे होंगे. अभी इस website से कोई भी internet user अनजान नहीं रहता है. क्योकि इसकी popularity ही इतनी ज्यादा है. अगर आप Google पर किसी video के बारे में search करो तो उसमे 80% आपको YouTube video show होगा. YouTube में आप songs, movies, games, trailer, serials, comedy, और आप इसमें किसी चीज का tutorial video देखकर easily सीख सकते हो.

How to download a youtube video ?

जैसे आपको ये जानना है की Youtube Se Video Download Kaise Kare तो अगर आप चाहो तो इसका video भी देख सकते हो. अगर आप इसी को youtube में search करोगे तो वहां आपके सामने बहुत से videos आएंगे किसी को देखकर आसानी से जान सकते हो.

See also  CDN Kya hai Kyo Use kare 8 Fayde

वैसे तो आपने ये सुना भी होगा की youtube से video download किया जा सकता है. ज्यादा तर लोग YouTube से video download करने के लिए Software and Application का इस्तेमाल करते है. अगर आप किसी Software या app से video download करते हो तो इसमें आपको बहुत time लग जएगा. इसीलिए में आपको यहाँ पर direct Youtube से ही video download करने के बारे में बताऊंगा. इसमें आपको time की saving होगी और आप easily किसी भी video को download कर पाओगे।

YouTube Se Video Download Kaise Kare?

यहाँ पर में आपको एक बहुत ही simple trick बता रहा हूँ जिससे आप किसी भी video को आसानी से download कर सकते हो.

Step 1: सबसे पहले YouTube की website में जाइये और जिस video को download करना है उसे search करके open करें.
Step 2:

  1. यह पहले वाला URL normally इस तरह होगा.  youtube.com/watch?v=YjnDSjif
  2. अब आपको URL में youtube के पहले ss add करना है.  ssyoutube.com/watch?v=YjnDSjif

Step 3: अब automatic एक new website open होगा।

  1. आपको video जिस Quality में download करना है वो select करें.
  2. Select करने के बाद automatic download होना start हो जएगा।

अब आपके browser में video downloading होना शुरू हो जायेगा. इसके अलावा भी बहुत से tricks है लेकिन यह सबसे simple है.

आप इस तरीके से  youtube video को directly download कर सकते हो. में एक webtool बनाने वाला हूँ जिसकी मदद से आप youtube video को download कर सकते हो।। अगर आपको इस post या internet से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो हमें comment करें. इस post को social media में share जरूर करें.

See also  YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add (embed) Kare

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

23 thoughts on “YouTube se Koi Bhi Video Direct Download Kaise Kare”

  1. Wow, Superb very nice jitna bhi tarif karo kam hai itana aasani se video download maine pahle kabhi nahi kiya tha bahut sare app use karne parte the tab ja kr download hota ye trick bahot hi kam gar hai thanks for sharing

    Reply
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी दी हैं। जानकारी शेयर करने के लिए आपका धन्यबाद।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×