Search Engines se jyada Traffic nahi milne ke 11 Karan (Reasons)

मुझे बहुत से लोगों ने पूछा है की वो Blog के लिए जब Article Publish करता है तो उसे ज्यादा Traffic नहीं मिलता है तो इस post में बताऊंगा की 11 Reasons जिनके कारण Search Engine से ज्यादा Traffic नहीं मिलता है।

image

दोस्तों Search Engine Blogging में Success होने के लिए कितना अहम Role निभाता है ये बात आप भी जानते होंगे। Blogging करना उतना आसान नहीं है जितना की आप समझते है। एक Success Blogger बनने के लिए आपको सबसे पहले तो Traffic चाहिए। अगर आपको Search Engine से Traffic नहीं मिलता है तो आपको कुछ Mistakes हो रहे होंगे। में आपको निचे कुछ Mistakes बता रहा हूँ जिन्हें आप देखकर खुद पता लगाइये की मेरा mistake कहाँ हो रहा है।

11 Karan jisse Blog ko Search Engine se jyada Traffic nahi Milta hai.
कुछ New blogger ब्लॉग बनाने के बाद सिर्फ content को डालता है और वो Seo के तरफ उतना धयान नहीं देता तो यही उसका सबसे बड़ा कारण हो सकता है।

1.Don’t Create sitemap for your Blog
Search Engine को आपकी Site आसानी से Index करने के लिए उसे Sitemap की जरुरत होती है। वैसे तो अभी भी Search Engine आपकी Site को Index कर सकता है But sitemap में आपके site के सभी Data short में होती है। I mean site map में आपके site के Posts and Pages की Links होते है जिनके वजह से Search Engine को आपके Site के Content को ढूंढने में आसानी होती है।

Apne blog ke liye Sitemap kaise banaye

2.Don’t Submit Sitemap to Search Engines
कई लोग तो इसमें भी गलती कर देते है की वो Sitemap तो बना लेते है but उसे Submit नहीं करते है। Actually Site map को Search Engine Webmaster tool में Submit करना होता है।

Blog ke sitemap ko Google Webmaster tool me Submit kaise kare

3.Don’t Submit Blog in Search Engines
अगर आपकी Website search Engines में Submit नहीं है तो Simple सी बात है की आपके ब्लॉग में ज्यादा Traffic नहीं होगा। कुछ लोग सोचते है की मेरा site Already search engine में Show होता है तो फिर Submit करने क्या जरुरत है तो इसीलिए में आपको बता दूँ की Search Engine में site को submit करने से कोई हानि नहीं होगा बल्कि इससे आपका site fast indexing होगा।
Apne Website/blog ko Google, Bing,Yahoo search engines me submit kaise kare

4.Don’t Share Article on Social Networks
ये जरुरी होता है की हम जब कोई Article Publish करें उसे तुरंत बाद में उसे Social Network में share करें ताकि आपके friends को पता चल सके।
Social Media se jyada Traffic Paane ke liye 10 important Tips

5.Don’t use High Keywords in Post
अक्सर New bloggers ये mistake करता है की Post लिखते समय Post में High Keywords का Use नहीं करते ये उसका Basic mistake होता है। कुछ Bloggers को तो ये भी पता नहीं होता है की High keywords क्या होते है और इन्हें ब्लॉग में कैसे use करें so में आपको बता दूँ की जैसे Google सबसे Popular search engine है तो उसमे every day सबसे ज्यादा किस keywords search होते है अगर आप उन keywords को अपने post में add करोगे तो simple सी बात है की उस type के keyword search होने पर आपका भी blog result में आएगा।

Post me High Quality Keywords kaise aur kaha use kare
6.Don’t write high quality Content
Internet पर कुछ blog को मेने ऐसे भी देखा है की उसके post में मुश्किल से 50 keywords होते है जो की search engine इसे ज्यादा focus नहीं करता है post में कम से कम 1000 words का use करना चाहिए।

7.Write copyright content
ये सबसे बड़ी वजह है अभी के time में की कुछ लोग free में बना लेते है और फिर उसमे सिर्फ copy past करते है so में आपको warning दे दूँ की Copyright post से आपके site में traffic बिलकुल ही कम आएगा और जब Google को पता चलेगा इसके बारे में तो वो आपकी Site को हमेशा के लिए Search engine से delete कर सकते है।

Top 12 SEO ke Terms jinko har Blogger ko follow karna chahiye

8.Don’t Putting Heading in Post
Post लिखते समय कुछ लोग words बहुत लिखते है but Subheading use नहीं करते हैं। आप Subheading में Post के हिसाब से title use कर सकते हो इससे Search engine और visitor दोनों को आसानी होगी।

9.simple Post Title
कुछ लोग तो Post दमदार लिखते है लेकिन Title में ही mistake कर देते है जैसे की वो Post Title में Numeric word जैसे Top 11 और English words जैसे Reasons, Mistakes etc use नहीं करते है जिससे पढ़ने वाला visitor को भी पढ़ने का मन नहीं करता है। हिंदी Blogger Title में सबसे बड़े Mistake यहाँ कर देते है की अगर वो Post Hindi में लिखता है तो title भी हिंदी में ही देता है so अगर आप post हिंदी में लिखे हो तो उसका title Hinglish में जैसे “11 Mistakes jinke wajah se Search engines se Traffic nahi milta hai” use करें।

10.Don’t Add Internal and External Links
Blog post की low search ranking की वजह ये भी है की post में Internal and external link नहीं डालना।कुछ लोगो को इनके बारे में नहीं पता होता है सो निचे में आपको बता रहा हूँ।

Internal link:-ये वो links होते है जो की Post लिखते समय हम दूसरे Post का link add करते है।

External link:- ये वो link होते है जिन्हें हम Post लिखते समय दूसरे site का link add करते है।

11.Don’t Optimize Post Image
Blog के Post में कोई bloggers image का use करते है तो मेने ये पहले भी कहा था की Image को कुछ लोग सिर्फ Show के लिए Add करते है पर क्या आपको पता है की ये आपको search engine से Traffic दिलाने में Help करेगा but इसकेलिए आपको Image को Optimize करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ये Post पढ़िए।

Post Image ko Seo Friendly banane ke liye 10 Tips

Robot.txt kya hai aur Ise blog me Add kaise kare

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Search Engines se jyada Traffic nahi milne ke 11 Karan (Reasons)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×