bazaar kannada movie, bazaar movie download, और bazaar movie के बारे पूरी जानकारी हम इस लेख में जानने वाले हैं. बहुत से लोग Baazaar movie को डाउनलोड करने के बारे में गूगल में सर्च करते रहते हैं. अगर आप भी इस मूवी को Download या Online Watch करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकती है. इस लेख में मूवी को डाउनलोड करने के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है. साथ ही इस मूवी के कास्ट, स्टोरीलाइन, और अन्य जानकारी भी दिया हुआ है. आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से जरुर पढ़ें ताकि इसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी मिल सके.
मूवी देखना सिर्फ हमारे देश में ही नही बल्कि पूरी दुनियां में लोगों को काफी पसंद है. मूवीदेखने से मनोरंजन तो होता ही है और साथ ही यह ज्ञान का एक अच्छा स्रोत भी है. पहले के ज़माने में लोगों को मूवी देखने का जितना क्रेज था उतना ही आज के ज़माने में भी है. पहले लोगों को मूवी देखने के लिए सिनमा घरों में जाना पड़ता था या फिर सीडी खरीदकर देखना पड़ता था. लेकिन आज के समय में मूवी देखने के लिए लोगों के पास बहुत सारे साधन है. टेक्नोलॉजी की तरक्की की वजह से मूवी लोगों के घरों तक आसानी से पहुंचा दिया जाता है. इसके लिए लोगों को सीडी या डीवीडी खरीदने की आवश्यकता नही है.
अगर आप भी मूवी देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको “bazaar kannada movie” के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं. जो लोग इस मूवी को देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आसानी से इसे वाच या डाउनलोड कर सकते हैं. आप bazaar full movie download को विभिन्न प्लेटफार्म पर Online Watch कर सकते हो. साथ ही इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी आसानी से कर सकते हो. इस पोस्ट में निचे मूवी डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है. साथ ही यहाँ पर मूवी से सम्बन्धित अन्य जानकारियाँ भी साँझा की गयी है.
bazaar kannada movie
bazaar movie मूवी को ऑनलाइन बहुत से वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है. अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करते हो तो आप सभी को पता होगा की इन्टरनेट पर बहुत सारे पायरेटेड वेबसाइट है जो मूवीज को चोरी कर ऑनलाइन लीक कर देता है. आये दिन सिनेमा घरों में कोई नयी मूवी रिलीज़ होता है और उसके पायरेटेड वर्शन को तुरंत लीक कर दिया जाता है. Tamilrockers, Filmywap, Jiorockers, Movieswood, Bolly4u, Isaimini, 9xmovies, Todaypk, HDFriday, Worldfree4u, Filmyzilla और अन्य कई वेबसाइट ऐसे हैं जो bazaar kannada movie download movierulz मूवी को लीक कर दिया है.
bazaar full movie download filmywap को पायरेटेड वेबसाइट से डाउनलोड करना कानूनन अपराध माना जाता है. हमारे देश में पायरेटेड वेबसाइट को गैर-कानूनी माना जाता है, क्योकि ये वेबसाइट बिना परमिशन या लाइसेंस के मूवी को चुरा कर लीक कर देता है. भारत सरकार कानूनी कार्रवाई के तहत ऐसे वेबसाइट के डोमेन को ब्लॉक कर देता है. लेकिन ये वेबसाइट फिर नये डोमेन के साथ वापिस हो जाते हैं. खैर, भारत में करोड़ों लोग ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट से खुलेआम मूवी डाउनलोड करते हैं. यदि भारत में पायरेसी को रोकना है तो भारत सरकार को कड़ा नियम लाने की आवश्यकता है.
bazaar movie download
अन्य कई सारे मूवीज की तरह Baazaar को भी ऑनलाइन कई पायरेटेड वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है. Baazaar एक Hindi मूवी है, जिसे 26-Oct-18 को India में रिलीज़ किया गया था. इस मूवी को Gauravv K. Chawla ने डायरेक्ट किया है और Aseem Arrora (dialogue) (as Aseem Arora), Aseem Arrora (screenwriter) (as Aseem Arora) के द्वारा लिखा गया है. Producer Nikhil Advani, Viacom18 Motion Pictures, Kyta Productions, Emmay Entertainment, B4U Movies के अंतर्गत निर्मित इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो किया ही और साथ ही लोगों के दिलों में भी इसने जगह बना ली है. इस मूवी के मुख्य किरदार में Radhika Apte, Saif Ali Khan, Chitrangda Singh नजर आएंगे. यह एक Drama/Thriller टाइप मूवी है, अगर आप इस तरह की मूवी देखना पसंद करते हैं तो इसे बिलकुल भी मिस न करें.
अगर आप Radhika Apte, Saif Ali Khan, Chitrangda Singh जैसे स्टार्स के फैन हैं तो आपको bazaar full movie download बिलकुल भी मिस नही करना चाहिए. इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी IMDB Rating 6.6/10 है. अगर आप Drama/Thriller टाइप की मूवी देखना पसंद करते हो तो यह मूवी आपको डेफिनेटली पसंद आएगा. इस मूवी की कार्यकारी समय 2h 17m है, फ्री समय में इसे जरुर एन्जॉय करें.
bazaar full movie download Overview
bazaar kannada movie
Movie Name | Baazaar |
Movie Type | Drama/Thriller |
Directed by | Gauravv K. Chawla |
Produced by | Nikhil Advani, Viacom18 Motion Pictures, Kyta Productions, Emmay Entertainment, B4U Movies |
Written by | Aseem Arrora (dialogue) (as Aseem Arora), Aseem Arrora (screenwriter) (as Aseem Arora) |
Starring | Radhika Apte, Saif Ali Khan, Chitrangda Singh |
Language | Hindi |
Release Date | 26-Oct-18 |
Country | India |
Duration | 2h 17m |
IMDB Rating | 6.6/10 |
bazaar kannada movie download movierulz
इस मूवी को को रिलीज़ किया था. रिलीज़ होने के कुछ समय बाद इस मूवी को ऑनलाइन फुल एचडी में उपलब्ध करा दिया गया है. बहुत से लोग इसे ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट से डाउनलोड कर लेते हैं या पायरेटेड वेबसाइट पर ऑनलाइन वाच कर लेते हैं. हमारे देश में मूवी को पायरेटेड साईट से ऑनलाइन वाच करना या डाउनलोड करना गैर-कानूनी माना जाता है. bazaar kannada movie भी पायरेटेड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहाँ से लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल में बहुत से लोग “bazaar full movie download” के बारे में सर्च करते हैं. लेकिन इस मूवी को ऑनलाइन डाउनलोड करना इतना आसान नही है.
Baazaar Movie Trailer
Baazaar Cast
इस मूवी के अंतर्गत निम्नलिखित एक्टर्स ने काम किया है.
- राधिका आप्टे – प्रिया राय
- सैफ अली खान – शकुन कोठारी
- चित्रांगदा सिंह – मंदिरा कोठारी
- पवन चोपड़ा – जुल्फिकार
- डेन्ज़िल स्मिथ – किशोर वाधवा
- दानिश हुसैन – दुबे
- मनीष चौधरी – राणा दासगुप्ता
- कर्ण सिंह छाबड़ा – शेयर बाजार विशेषज्ञ
- समीर देशपांडे समीर देशपांडे
- रोहन विनोद मेहरा – रिजवान अहमद
- सोनिया बलानी – आमना अहमद
- मुकेश हरियावाला – पारेख
- साहिल संघ – विक्रम मेहरा
- विक्रम कपाड़िया – संदीप तलवार
- श्याम गोपाल – ज्वेलरी लॉन्च गेस्ट 1
bazaar full movie download filmywap
अभी तक हमने ऊपर में जाना की Baazaar को ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट में लीक कर दिया गया है और लोग पायरेटेड वेबसाइट से मूवी को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन वाच कर सकते हैं. लेकिन पायरेटेड वेबसाइट को एक्सेस करना हमारे देश में गैर-कानूनी माना जाता है. इसलिए आप चाहे तो ऑनलाइन लीगल तरीके से भी मूवी डाउनलोड/वाच कर सकते हैं. bazaar movie download को ऑनलाइन वाच करने के लिए कई लोकप्रिय प्लेटफार्म जैसे Youtube, Netflix, Erosnow, Sonyliv, Amazonprime, Hotstar, Zee5, आदि हैं. इनमे से ज्यादातर प्लेटफार्म में Baazaar मूवी देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा. इनका सब्सक्रिप्शन प्लान भी बहुत अधिक महंगा नही होता है, आप आसानी से खरीद सकते हो.
bazaar movie – Storyline
छोटे- इलाहाबाद शेयर व्यापारी रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) मुंबई में उड़ान से आता है। वह अपने आदर्श गुजराती वित्तीय मावेन शकुन कोठारी ( सैफ अली खान ) के साथ काम करने के लिए दृढ़ हैं । रिजवान शहर की सबसे बड़ी व्यापारिक फर्म में झांसा देता है और उन्हें नौकरी देने के लिए राजी कर लेता है। वह एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट से जुड़ता है और अपनी सहकर्मी और प्रेमिका प्रिया राय ( राधिका आप्टे) की मदद से), वह फर्म में एक सफल कैरियर शुरू करता है। प्रिया के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने पर, वह शकुन कोठारी को देखता है और स्टॉक सलाह देता है जो सही साबित होती है। कोठारी फिर उसे अपने दलाल के रूप में काम पर रखता है, चेतावनी देता है कि वह अपना कोई भी पैसा कभी नहीं खो सकता है। कोठारी के धन के साथ अपना पहला व्यापार बुरी तरह समाप्त होने के बाद, रिजवान कोठारी के खाते को नहीं खोने के लिए बेताब है और अवैध रूप से कोठारी के नुकसान की भरपाई के लिए प्रिया से अंदरूनी जानकारी का उपयोग करता है।
रिजवान कोठारी और उसकी पत्नी मंदिरा पारेख ( चित्रांगदा सिंह ) के करीब हो जाता है , कोठारी के भव्य घर का दौरा करता है और प्रिया के साथ अपनी नौका पर आराम करता है। इस बीच, कोठारी ने रिजवान को और भी अधिक पैसा बनाने का मौका दिया जब उसे पता चला कि सरकार एक नई परियोजना के लिए दूरसंचार कंपनियों से बोलियां स्वीकार करना शुरू करने जा रही है। कोठारी ने रिजवान को सूचित किया कि उसने स्काईकॉम नामक कंपनी का चयन करने के लिए एक सरकारी मंत्री को रिश्वत दी है और दोनों सौदे पर हत्या कर सकते हैं। कोठारी रिजवान को स्काईकॉम खरीदने के लिए पैसे देता है और रिजवान कंपनी का मालिक बन जाता है। रिजवान अपने नए साले अनवर को अपनी सारी बचत स्काईकॉम के शेयरों में निवेश करने के लिए मना लेता है। हालांकि, स्काईकॉम की बोली खारिज कर दी जाती है, और रिजवान बर्बाद हो जाता है जब कोठारी बोली विजेता की घोषणा से ठीक पहले अपने सभी स्काईकॉम शेयरों को बेच देता है।
रिजवान को पता चलता है कि कोठारी ने जानबूझ कर उसे कोठारी के निजी आर्थिक लाभ के लिए स्काईकॉम के पतन के लिए तैयार किया था और उसने प्रिया को शुरू से ही प्रभावित करने की व्यवस्था की। राणा दासगुप्ता ( मनीष चौधरी ) के नेतृत्व में सेबी एजेंट, इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए रिजवान को हिरासत में लेते हैं, हालांकि उनका असली लक्ष्य कोठारी है। रिजवान उन्हें विश्वास दिलाता है कि शकुन पुराने स्कूल के तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है जो कोई सबूत या पीछे नहीं छोड़ेगा। मंदिरा से मिली जानकारी का इस्तेमाल करते हुए रिजवान यह साबित करने में सक्षम है कि कोठारी सूरत- मुंबई कर्णावती एक्सप्रेस के जरिए तस्करी किए जाने वाले हीरे के साथ सरकारी मंत्रियों को रिश्वत दे रहा है।रेल गाडी। शकुन को गिरफ्तार कर लिया जाता है और उसका परिवार उसे छोड़ देता है। कई अदालती सुनवाई के बाद, शकुन को बुलाया जाता है क्योंकि प्रिया रिश्वत के लिए गवाह के रूप में देती है। रिजवान ने उससे सवाल किया कि उसने खुद को आत्मसमर्पण क्यों किया क्योंकि रिजवान ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन वह रिजवान को यह कहते हुए छोड़ देती है कि वह इस की हकदार है। शकुन एक महीने बाद जमानत पर बाहर आता है और अपने खाली घर लौट जाता है, उसकी पत्नी और बच्चे चले गए। वह अपने सचिव कॉल करता है और उसे बताता है, कि बाजार ( Baazaar ), खुला है अपने कर्मों की ओर लौटने।
bazaar kannada movie
इस मूवी को ऑनलाइन डाउनलोड करने के कई सारे तरीके हैं. ज्यादातर लोग इसे पायरेटेड वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं. क्योकि ऐसे वेबसाइट में मूवी को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन पायरेटेड वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करना एक दंडनीय अपराध है. अतः हम आपको ऐसे वेबसाइट से मूवी डाउनलोड नही करने की सलाह देते हैं. आप ऑनलाइन लीगल तरीके से भी मूवी डाउनलोड कर सकते हो. हम आपको निचे में Baazaar मूवी डाउनलोड करने के दोनों तरीके के बारे में बता रहे हैं. यह पोस्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है.
Baazaar Download Online
Baazaar मूवी को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले www.google.com पर विजिट करें.
- इसके बाद आपके सामने गूगल आ जायेगा. यहाँ सर्चबार में आपको “Index of Baazaar“
- को लिखकर सर्च करना होगा.
- इसके बाद टॉप में कुछ इस तरह टाइटल दिखाई देगा. “Index of /FTP/Movies/Hindi/Baazaar”, आपको इसपर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने डायरेक्टरी आ जायेगा. यहाँ आप मूवी नाम पर क्लिक करेंगे तो मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
- इस प्रकार आप कर सकते हो.
Baazaar Movie Download from Youtube
कई सारे मूवीज को लीगल तरीके से यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता है. इनमे ज्यादातर साउथ मूवीज होते हैं. यदि आपको Baazaar मूवी यूट्यूब पर मिल जाती है तो आप उसे ऑनलाइन वाच कर सकते हो या फिर डाउनलोड कर सकते हो. यूट्यूब से किसी भी मूवी को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- आपको जिस विडियो को डाउनलोड करना है उसके लिंक को कॉपी करना होगा.
- अब आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना होगा और ब्राउज़र के यूआरएल बार में विडियो के लिंक को पेस्ट करना होगा.
- यूआरएल में www. के बाद आपको ss टाइप करना है और फिर एंटर कर देना होगा. जैसे https://www.ssyoutube.com/watch?v=jX3aHRNAkPs&list=PLZnxqowr6IKjAKo3wmBBgjUgfFejvqho_
- अब आप एक नये वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे. यहाँ आपको विडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद “Download” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में विडियो डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा. इस तरीके से आप किसी भी विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
What People Searches on Google
- bazaar movie
bazaar kannada movie
- bazaar movie download
- bazaar full movie download
bazaar kannada movie download movierulz
- bazaar full movie download filmywap
इस पोस्ट को केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. हम आपको बार-बार यद् दिला रहे हैं की पायरेटेड वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड करना या देखना गैर-कानूनी है और BloggingHindi.com अपने सभी रीडर्स को पायरेटेड वेबसाइट से दूर रहने की सलाह देता है. ऑनलाइन मूवी सिर्फ लीगल तरीके से देखने. जैसे Youtube, Netflix, Erosnow, Sonyliv, Amazonprime, Hotstar, Zee5, आदि से लीगली मूवी देखें.