क्या आप भी दोस्तो अपने YouTube Channel के Subscribers Hide करना चाहते हैं?
अगर आप का जवाब हाँ है तो यह पोस्ट आपके लिए है। दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट में YouTube Channel के subscribers को hide करने के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ YouTube Channel के subscribers को hide करने के कुछ नुकसान और फायदे भी बताएंगे।
Youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है, जहाँ पर लाखों लोग अपनी career बना रहे हैं. हर कोई चाहता है की वो youtube में popular हो लेकिन सब इसमें आगे नहीं बढ़ पाते हैं. इसमें आगे बढ़ने के लिए अभी लाखों लोग मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनमे से कुछ ही लोग अपने channel को grow कर पा रहे हैं.
अगर आप भी एक youtuber हो तो ये पोस्ट आपके लिए काम की होस कटी है. आज में आपको youtube channel के subscriber को hide करने के बारे में बताऊंगा. कुछ लोगों के channel पर कम subscriber होता है तो वो उसे दुसरे लोगों को show नहीं करना चाहता है. ये पोस्ट उन्ही लोगों के लिए है.
- Beginner Blogger Ko 20 Technical Things Ke Bare Me Janna Chahiye
- Expired Domain Kya Hai? Kaise Kharide? Kyo Kharide?
- WordPress Me Email Se Login Karna Disable Kaise Kare [2 Mthods]
तो चलिए दोस्तो आपका ज़्यादा समय बरबात करते हुए हम पहले जान लेते हैं के YouTube Channel के subscribers कैसे hide करते हैं। इस के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा।
YouTube Channel के subscribers को hide करने के लिए कुछ ज़रूरी steps:
Step 1: सबसे पहले Youtube.com में जाएँ और sign in कर लीजिये.
- अब अपने profile icon पर click कीजिये.
- YouTube Studio पर click कीजिये.
Step 2: अब इस पेज में आपको Settings पर click करना है.
Step 3:
- Channel पर click करें.
- Advanced पर click करें.
- अब “Display the number of people subscribed to my channel” को untick कर दीजिये.
- Save पर click करें.
अब आपके channel में जब कोई दूसरा person आएगा तो वो आपके subscribers की संख्या नहीं देख पाएंगे. इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने channel में subscribers की संख्या को hide कर सकते हो.
दोस्तो आपने ऊपर हमारे द्वारा बताए गए तरीके से अपने YouTube Channel के Subscribers को hide करने सीख लिया होगा। तो चलिए अब हम YouTube Channel के Subscriebers को hide करने के कुछ फायदे और नुकसान जान लेते हैं।
YouTube Channel के Subscribers को hide करने के फायदे:
- दोस्तो अगर आप आपके subscribers कम हैं तो आपको YouTube Channel के Subscribers को hide करने का ज़्यादा फायदा होगा क्योंकि जो आपके channel पर unique visitors आयेंगे उन्हें आपके subscribers show नहीं होंगे वो आपके Content के आधार पर आपके चैनल को subscribe करेंगे ना के आपके पुराने subscribers को देखकर। तो ऐसे आपके subscribers बड़ने की सम्भावना ज़्यादा है।
- दोस्तो वो लोग जिन्हें अभी YouTube के Features के बारे में इतना ज़्यादा पता नहीं है और वो आपके चैनल पर आते हैं तो वो आपकी Videos को देखकर आपके चैनल को subscribe करने के बारे में सोचेंगे ना के आपके पुराने subscriber base को देखकर। दोस्तो ऐसे में possiblities हैं ऐसे visitors आपके Channel को सब्सक्राइब करें।
- दोस्तो अगर कोई भी जागरूक visitor आपके चैनल के Statistics किसी third पार्टी app/website (For example: SocialBalde) से जानने की कोशिश करता है तो वो आपके subscribers नहीं देख पाएगा।
दोस्तो यह तो थे YouTube Channel के Subscribers को hide करने के फायदे। अब हम इसके कुछ नुकसान जान लेते हैं।
YouTube Channel के Subscribers को hide करने के नुक़सान:
- अगर दोस्तो कोई ऐसा visitor आपके channel पर आता है जिससे YouTube के features के बारे में ज़्यादा पता है तो वो केवल आपके content को देखकर शायद ही आपके Channel को subscribe करे क्योंकि उसे लगे का के शायद यह वीडियो बढ़िया हो और बाकी की नहीं। यह बात भी उसे पता होगी के YouTube Channel के subscribers वो ही hide करता है। जिसका Subscriber Base कम होता है या जिसका Channel, Growing Channel नहीं होता।
- दोस्तो अगर आपके content की quality अच्छी नहीं होगी तो शायद ही कोई आपके YouTube Channel को subscribe करे।
- अगर दोस्तो आपके daily के subscribers तेज़ी से grow हो रहे है हो तो आपको subscribers hide करने की ज़रूरत नहीं है।
दोस्तो YouTube Subscribers hide करने का फायदा उन YouTubers को है जिनका subscriber base कम है।
- YouTube Video Me Ads Show Nahi Hone Ke Top 8 Karan (Reasons)
- YouTube Me 8 Type ke Video Se Paise Nahi Kama Sakte Hai
- YouTube se Koi Bhi Video Direct Download Kaise Kare
Conclusion:
दोस्तो हमने आपको इस पोस्ट में आपको YouTube Channel के subscribers को hide करने के बारे में बताया है और साथ ही साथ हमने आपको इसके कुछ फायदे और नुकसान भी बताएं हैं। दोस्तो मेरी मानो तो आपको तब ही अपने subscribers को hide करना चाहिए, अगर आपके subscribers 20,000 से कम है। आप अपने subscribers 20,000 से ऊपर होने के बाद फिर से show कर लीजिएगा।
यह एक guest post है, जिसे Brainy Buoyancy जी ने लिखा है. अगर आप भी हमारे ब्लॉग पर guest postकरना चाहते हो तो इस page पर जाएँ.
Article By Brainy Buoyancy
Website: BrainyBuoyancy
Post bahut achchhi lagi.
thanks, information is valueble.
Thanks for publishing my post. Sir maine apko ekmailo kiya hai aap usse check kijiye plz.
Ok
Hlo Sir plz email check kijiye. Maine post me changes ke related apko email kiya hai-