Internet का आविष्कार हुए ज्यादा दिन भी नहीं हुआ है लेकिन अगर अभी के दौर में आप किसी भी आदमी से Internet के बारे में पूछ लो तो वो इसके बारे में आपको आसानी से बता देगा. आज इस post में हम Internet के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं और में आपको Internet and Blogging से related Amazing facts बताने वाला हूँ. इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य जान करके आपको बहुत हैरानी होगी और आपको इसकी अच्छी जनकारी मिलेगी।
Internet से आज कल कोई अनजान नहीं है.इसके बारे में बच्चा तक को पता होता है. इंटरनेट अभी के दौर में सबकी जरुरत बन चुकी है और यह सबकी जिंदगी भी बदल दी है. किसी भी चीज के के बारे में पता करने या जानकारी लेने के लिए लोग इसी को use करते है. लोगो को इससे बहुत फायदा हुआ है और इसका effect लोगो पर अभी इतना ज्यादा है की अगर हम जैसे लोग internet को एक दिन भी use नहीं करते है तो मन उदास सा लगता है.
Entertaining करने के लिए हम Internet पर Songs, Movies, Music, Comedy, etc. Waching करते हैं और अगर हम communication की बात करें तो अभी internet के द्वारा आप अपने friends, relation, या किसी और से live video calling, chating कर सकते हो. इसी लिए internet की popularity दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.
Internet के बारे में 20 Interesting facts
अब में आपको Internet और Blogging से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहा हूँ. इससे आपको कुछ अनजानी बातें जानने को मिलेगा और आपका Internet पर Interest और भी बढ़ेगा।
- Twitter पर पहला tweet March 21, 2006 को Jack Dorsey द्वारा किया गया था.
- YouTube पर सबसे पहला video April 23, 2005 को upload किया गया था, इस video का नाम “Me at the zoo,” था और इस video को Zawed Karim ने upload किया था।
- Twitter पर हर दिन लगभग 500 million tweets होते हैं.
- आज की date के मुताबिक internet आज 10203 दिन का old हो गया. अगर आज की अपडेट के लिए howoldistheinter.net पर visit करें.
- Internet के द्वारा सबसे पहला Mail 1971 को Ray Tomlinson ने अपने आप को भेजा था.
- Internet पर पहला register किया हुआ domain का नाम symbolics.com था.
- Internet पर अभी लगभग 37% porn sites Available है.
- Twitter में अभी 250 million users Available है.
- Internet पर प्रत्येक सेकंड 24,00,000 Mails किये जाते हैं.
- Whatsapp पर प्रत्येक सेकंड 2,50,000 Massages किये जाते हैं.
- YouTube पर हर सेकंड 1,00,000 videos देखे जाते हैं.
- हर सेकंड गूगल पर 60,000 searches किये जाते हैं.
- Instagram पर हर सेकंड 2000 से ज्यादा फ़ोटो upload किये जाते हैं.
- Internet पर हर दिन 30000 sites hack किये जाते है.
- China में लोग personal computer की तुलना में Mobile से Internet ज्यादा use करते हैं.
- चीन में internet की बुरी लत वाले लोगो का इलाज किया जाता है और इसे वहां पर मानसिक रोग कहा जाता है.
- पुरे विश्व में लगभग 40% लोग Internet करते है.
- Internet पर प्रत्येक सेकंड 27,000 GB का ट्रैफिक होता है.
- पिछले 3 साल पहले के मुताबिक अभी 30% Blogger की बढ़ोतरी हुई है.
- 1999 ई० में Internet पर सिर्फ 23 Blogs ही थे जबकि अभी लगभग 1.6 Billion Blog है.
- Internet पर अभी 1.6 बिलियन ब्लॉग्स है और 60 मिलियन Blogs सिर्फ WordPress पर है.
- Internet पर 60% Blogs अभी English language में है.
- Internet में 80 भाषाएँ हैं और इन्हीं 80 भाषाओं में Blogs है.
- हर 5 में से एक Blogger अपने Blog पर Daily posts update करते हैं.
- Mostly, अगर देखा जाए तो ज्यादा तर लोग Blog को Morning 7am to 10am तक visit करते हैं.
- हर half second में एक नया Blog बनाया जाता है.
- सिर्फ America में ही लगभग 31 मिलियन Bloggers हैं.
- एक professional Blogger को लगभग 4 Blogs तो होते ही है.
I Hope की आपको यह post अच्छा लगा होगा और इस post को पढ़ने के बाद आपकी एक अच्छी जनकारी मिली होगी. अगर आपको इस post से related या Internet से related कोई सवाल पूछना है तो हमें comment कीजिए. अगर आपको यह post अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और इसको social media पर share करें.
Leave a Reply