Adsense को अभी भी बहुत से आदमी ठीक से नहीं समझ पाता है. उन्हें ज्यादा Adsense के बारे में पता ही नहीं रहता है और Adsense के लिए apply कर देता है उन्हें Adsense policy तो मालूम ही नहीं रहता है और वह इसका पालन नहीं कर पाता है फिर बाद में उसका Adsense Disapprove हो जाता है. तो हमसे भी कही ये गलती न हो इसीलिए ये post को ठीक से पढ़े।
Adsense कोई ऐसी वैसी company नहीं है. इसे दुनिया के सबसे जाने माने Search engine Google team ने बनाया है. तो इतनी बड़ी company का अगर हम उल्लंघन कर देते है तो ऐसे में तो वो हमें block करेगा ही. इसीलिए आपको Adsense के लिए Apply करने से पहले Adsense के बारे में अच्छी तरह से जानना बहुत आवश्यक है।
Top 20 Google Adsense Questions and Answers.
Q:- Adsense क्या है?
Ans:- Adsense एक Advertising company है जिसे google द्वारा बनाया गया है।
Q:- Adsense किस लिए Payment करते हैं?
Ans:- Adsense अपने ads पर click करने के पैसे देते है. आपको जितने ads clicks होंगे वो आपको उतने पैसे देंगे।
Q:-हम Adsense से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं?
Ans:-हम adsense से दो तरीके से पैसे कमा सकते है।
1)Blog
2)Youtube
दोनों ही तरीके अच्छे है आपको जिस पर पसंद हो.
Q:-Adsense ads Blog पर कैसे लगाते है?
Ans:-इसके लिए हमें Apply करना पड़ता है और जब adsense improve हो जाता है तो उसके ads को हमें अपने blog में लगाना पड़ता है. औए फिर adsense हमे ads पर click करने के पैसे मिलते है।
Q:-Youtube से Adsense में पैसे कैसे कमाते है?
Ans:-सबसे पहले तो हमें Video बनाकर Youtube में upload करना पड़ता है. उसके बाद Adsense के लिए Apply करना पड़ता है। और adsense के ads को Video में लगाना पड़ता है उसके बाद ads पर click होने से income होती है।
Q:-Adsense के लिए apply करने से पहले blog में कितने post होना चाहिए।
Ans:-अगर आप Adsense के लिए Apply करना चाहते हो तो आपके ब्लॉग में minimum 20 post होना चाहिए।
Q:-क्या हम बिना Domain के Adsense के लिए Apply कर सकते हैं?
Ans:-हाँ, आप कर सकते हो मगर इसके लिए आपका blog 3-4 month पुराना और daily visitor 1000+ होना चाहिए।
Q:-Adsense के लिए apply करने से पहले blog में कितना traffic होना चाहिए।
Ans:-आपके blog में minimum 500+ traffic search engine से आना चाहिए।
Q:-Adsense के लिए Apply करने से पहले Custom domain होना जरुरी है?
Ans:-हाँ, आप अपने blog के लिए एक custom domain ले लेते होतो आपकी adsense 60% तक बढ़ जाती है।
Q:-Adsense के लिए apply करने के लिए मेरा age 18+ होना जरुरी है क्या?
Ans:-जी हाँ, अगर आप Adsense के लिए Apply कर रहे हो तो अपना Age 18+ ही रखे।
Q:-क्या हम बाद में Payee name change कर सकते हैं?
Ans:-अगर आपको बाद में payee name change करने की जरुरत होगी तो आप कर सकते हो।
Q:-क्या हम बाद में Address change कर सकते है?
Ans:- जी हाँ आप बाद में भी Address change कर सकते हो।
Q:-Adsense में कितने type के Account होते है?
Ans:- Adsense आपको 2 type के Account offer करता है एक Individual और दूसरा Business . आपको individual में अपने नाम से payment मिलेगा और Business में Bussiness के नाम से।।
Q:-क्या हम अपना Account को Delete कर सकते हैं?
Ans:- हम अपने Adsense account को Delete कर सकते हैं.
Q:-क्या हम दो Adsense Account use कर सकते हैं?
Ans:- नहीं,हम दो Adsense Account use नहीं कर सकते है. अगर इसके बारे में Adsense team को पता चल गया तो वो दोनों Account को Delete कर सकते हैं।
Q:-क्या हम एक Account से 2 या उससे ज्यादा Blog में Ads लगा सकते है?
Ans:- हाँ लगा सकते है but इसके लिए आपको पहले apply करना पड़ेगा।
Q:-Adsense किस किस type के blog में लगा नहीं सकते है ?
Ans:-हम Hacking और Porn site पर Adsense के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।
Q:-Address pin कब और कैसे मिलेगा?
Ans:-जब आप 10$ earn कर लोगे तो Adsense account में एक notification आएगा उसमे आपको pin के लिए Apply करना पड़ेगा।
Q:-Pin कितने दिन में और कैसे मिलेगा?
Ans:-pin के लिए apply करने के बाद adsense team आपके Address में एक pin भेजेगा. यह आपको postoffice के द्वारा 3-4 week में मिल जायेंगे।
Q:-अगर Adsense pin नहीं मिला तो क्या करे?
Ans:- Adsense आपके Address पर तीन बार Pin भेजने का प्रयास कर सकता है अगर उसके बाद भी नहीं मिला तो आप आधार कार्ड,पैन कार्ड,बिजली बिल जैसे Proof से Verify कर सकते हो।
Q:-हम minimum कितना payment कर सकते है?
Ans:- सबसे पहले तो ये जान लीजिए की Adsense Dollar में pay करता है. इसमें हम minimum 100$ payment कर सकते हैं।
Q:-Adsense से payment करने के लिए क्या क्या चाहिए?
Ans:-Adsense से payment करने के लिए एक bank account number चाहिए, Bank का IFSC code चाहिए और Bank का swift code चाहिए.
Q:-क्या blocked Account को Reactivate कर सकते हैं?
Ans:-जब आपका Account block होता है तो किसी ना किसी reason से होता है. अगर आप इस problem को solve कर लेंगे तो हो सकता है।
Q:-Adsense Disapprove होने के बाद कब apply करें?
Ans:- बहुत से लोगो का adsense disapprove होता है ये इसलिए होता है क्यों की आपके site में कोई कमी है. जब आपका Account Disapprove होता है तो इस में ये भी लिखा होता है की किस reason से हुआ. आप उस reason को solve करने की कोशिश कीजिए तो आपका account approve हो सकता है।
Q:-क्या हम Site में adsense के साथ दूसरे Advertising company का भी ad लगा सकते हैं?
Ans:-नहीं हम जब adsense use कर रहे होते है तो इसके आलावा और किसी भी advertising company का ad नहीं लगा सकते है।
Q:-Adsense और affiliate दोनों site में एक साथ use कर सकते है?
Ans:-हाँ, हम दोनों को एक साथ site में use कर सकते है.
Q:-Adsense में Synchronous और Asynchronous क्या होता है?
Ans:-ये दोनों ads के type होते हैं जो adsense के हर ad को दो type से device करते हैं. हम आगे की post में इसके बारे में बात करेंगे।
Q- Adsense हर मिहीने को इस तारीख से किस तारीख तक payment करते है?
Ans:- Adsense हर महीने के 21 से 30 तक payment करता है. आप अगर payment करते हो तो इसमें 4-5 दिन लग सकते है और इसी दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो ये payment hold कर देता है और जब तक ये fix ना हो payment नहीं करता है।
Q – हम Adsense से कितने earning कर सकते हैं?
Ans:- ये हमारे site traffic पर depend करता है. जितना ज्यादा Trafiic होगा उतना ज्यादा ads clicks होंगे और जितना ज्यादा ads click होंगे उतना ही ज्यादा earning होगी।
Q – क्या हम ऐडसेंस earning को बढ़ा सकते है?
Ans:- जी हाँ, हम low cpc ads को block करके हम ज्यादा earning कर सकते है.
Q- में Adsense premium publisher कब और कैसे बन सकता हूँ?
Ans:– yes, बन सकते हो but इसकेलिए आपके site में 20 million pageviews and 5 million unique search query traffic आपके blog में आने चाहिए. आपके Adsense के साथ अच्छे Relation होने चाहिए. साथ ही आपके site पर Original content होने चाहिए।
मुझे उम्मीद है की मेरी ये post आपको पसंद आया होगा. और हो सकता है की ये post आपके काम में भी आया होगा.
अगर आपको कोई भी परेशानी हो तो हमें comment करे और में आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा. और इस पोस्ट को social media में share जरुरी कीजिए।
ये भी पढ़ें
○Adsense ko Analytics se connect kaise kare
○Blog me post ke niche social media sharing button kaise lagaye
○Blogspot blog ko Approve kijia is Tips and tricks se
○Apne blog ko Alexa me verify kaise kare
Leave a Reply