Adsense एक ऐसा company है जो की किसी भी गलती को Avoid नहीं करता है. इसीलिए Adsense user को बहुत सावधान रहना पड़ता है. में इस post में आपको एक Hidden mistake जिसके बारे बहुत कम ही लोग जानते हैं, उसी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ।
आप कई बार Adsense performance report check करते time देखे होंगे की clicked ads के भी earning नहीं होती है. यह Invalid click के कारण होता है.
यह एक बहुत ही गंभीर समश्या है की Adsense Ad पर click होने पर भी income नहीं हो रही है. हर blogger को इस issue को solve करने की कोशिश करने चाहिए. अगर आपकी site पर ज्यादा invalid clicks होने लगेंगे तो आपका Adsense Account block हो जायेगा.
Invalid click क्या है?
अगर आपके blog में कोई visitor गलत तरीके से ads पर click करता है तो इसे invalid click माना जाता है और invalid clicks के Adsense आपको पैसे नहीं देते हैं।
Invalid click किस तरह के ad click को मना जाता है।
जैसे की मेने ऊपर में बताया की जब कोई visitor ad पर गलत तरीके से click करता है तो इसे invalid click मना जाता है. निचे में ad पर click करते time जो गलतियां होता है जिसे ad को invalid click मना जाता है उसके बारे में बता रहा हूँ।
- जब visitor ad के link की जगह कही और click करता है तब
- जब कोई अपने Account के ad पर click करता है।
- जब visitor ad पूरी तरह से loading होने से पहले ही click कर देता है।
- जब visitor ad पर click करके फिर cancel कर देता है.
- जब visitor से दो जगह यानि आपके ad पर और किसी दूसरे link पर एक बार में click हो जाये तो.
Invalid click से कैसे बचें
अब आप इसके बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे. तो आप में इससे बचने का कुछ तरीका बताने जा रहा हूँ।
1)Don’t get spam traffic |
सबसे पहले तो आपको एक quality traffic चाहिए. अगर आपके site में porn,hacking जैसे site के owner click करेंगे तो उसमे भी invalid click माना जायेगा।
2)Make good relationship with your visitors |
आपको अपने visitors से एक अच्छा सम्बन्ध बनाना चाहिए. जिससे वो आपको और आप उनको अच्छे से जान पहचान सकें.
3)Speed your site loading time. |
हर आदमी अभी बहुत तेजी में रहता है . हर कोई चाहता है की मेरा काम जल्दी हो जाए.
I mean जब आपके visitor आपके site में जाता है तो जल्दी से कोई post में click करता है और जब post loading में थोड़ा time लगता है तो उससे भूल से कही या किसी ad पर click हो जाती है. तो इसे invalid click माना जाता है तो ऐसी problem को solve कीजिए।
4)Read carefully and follow Adsense Policies |
Adsense Policy में Adsense की सभी जानकारी होती है. तो इसे अगर आप इसे carefully पढ़ोगे और इसे follow करोगे तो i sure की आपको कही भी Adsense में problem नहीं होगी.
5)Place your Ads in right place |
ऐसी गलती बहुत से blogger करते है की Ad को एक अच्छी जगह place नहीं करते है. जिससे visitors से भूल में click हो जाती है और उस click को invalid click मना जाता है. आप Ad को Title के निचे दिखा सकते हो और एक page में ज्यादा Ads भी नहीं दिखये।
6)Don’t click on your Ads |
बहुत से blogger ऐसा करते है की अपने ad पर अपने click करता है या अपने दोस्तों से कह के ads पर click करवट है. शायद उनको यह मालूम नहीं है की Adsense team कितना चालाक है और उनको इसके बारे में पता चल जाता है तो ऐसी click को invalid click मन जाता है।
7)Don’t share You account information |
Adsense आपको आपके Account से related कोई भी चीज कही share करने के लिए permeation नहीं देता है. आप सिर्फ Verified site में ad दिखा सकते हो अगर किसी दूसरे site में लगाये तो इस site में जो ad click होगी वो invalid मना जायेगा।
8)Don’t buy traffic |
अगर आप एक Adsense user हैं तो Adsense आपको अभी भी paid traffic allow नहीं करेगा. paid traffic use करने से आपका Adsense account भी Disable हो जायेगा।
9)Report on Adsense invalid click activity |
अगर आपको लगता है की आपके site में कुछ ज्यादा ही invalid clicks हो रहे हैं तो आप इसकी जानकारी तुरंत Adsense team को दीजिए. आप Adsense Invalid click Activity में जाकर Report कर दीजिए.
10)Don’t use Popup and Sticky Ads |
बहुत से blogger blog की design की वजह से popup ad को use करता है लेकिन उसको ये पता नहीं की Adsense Popup & sticky ad click को invalid click मानते हैं।
Recommend for you:
- Adsense Account approve karne ke liye 20 important tips
- Adsense CPC kya hai? Increase karne ke liye 10 Tips
- website ki PageRank increase kaise kare
- SERPs kya hai aur SERPs performance increase kaise kare
- Social media se jyada traffic lane ke liye 10 important tips
rahul varma says
bro.. koei mere ads par jaan bujhkar bar bar fake click kar raha hai.
1. mai ouska ip address kaise pata karun. detail se bataai.
2. ouske ip ko block kaise karun. please help me
Md Arshad Noor says
Hi Rahul.
1. Adsense apko fake clicker ka ip nahi deta hai.
2. Aap Ad Invalid Click Protector Plugin ko use karo. Ye fack ads clicker ka ip detect karke use automatically ban kar deta hai.