5 Reasons! Apka YouTube Video Earning Nahi Kar Rahi Hai

क्या आपने कभी YouTube में video में upload किया है या क्या आप मेहनत करके video बनाकर youtube में upload किया हो और फिर भी earning नही कर पा रहे हैं. तो इसके क्या reason है?? अगर आपको ये पता नही है तो इस पोस्ट को ठीक से पढ़ें और हम आपको यहाँ कुछ ऐसे reasons के बारे में बताएँगे. जिससे कारण आपके video में कम views आते हैं और आप earning नही कर पाते हो।

Apka YouTube video earning ya moneys kyo nahi earnings ho rahi hai 5 karan reasons


आजकल में देख रहा हूँ की हर कोई internet से पैसे कमाना चाहता है. अगर आप भी internet से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो YouTube आपके लिए easiest way है. अगर आप youtube से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको अपने से कोई वीडियो बनाना होगा उसको youtube में upload करना पड़ेगा और जब उसमे 1000+ views आ जाये तो उसमे monetization enable कर adsense से connect करना होगा और फिर आपके video में जितने views होंगे, उसके हिसाब से earning भी होगी।

अपने भारत में अभी बहुत से लोग YouTube से लाखों रुपये कमा रहे है. आपको पता होगा की blogging के बाद online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका youtube ही है और अभी तो हर कोई youtube से पैसा कमाना चाहता है. अगर आप भी सच में इससे पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए mistake से safe रहना होगा। Youtube से पैसा कमाना बहुत easy है लेकिन इससे पैसे कमाने में हर कोई सफल नही हो पाता है. अगर आप एक सफल youtuber बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा तभी आप एक success youtuber बन सकते हो।

हम इस post में आपको ऐसे 5 reasons के बारे में बता रहा हूँ, जिससे आपके youtube video अच्छी earning नही कर पाता है. अगर आप youtuber हो तो आपको ये जरूर जानना चाहिये ताकि आप अपने youtube video से अच्छी earning कर सको। में आपको जिन reasons के बारे में बता रहा हूँ, यदि आप इन reasons से safe रहोगे तो आप एक सफल vlogger या youtuber बन सकते हो।

5 Reasons. Why you are not a Successful Youtuber:

1. Poor video quality:

यह सबसे पहला और सबसे बड़ा reason है, जिससे आपके video में बहुत कम earning हो रही है. जब video की quality अच्छी नही होती है तो इससे viewers को ठीक से समझ में नही आती है और इसमें अच्छे earning के ads show नही होते हैं. मेने बहुत से लोगों को ऐसा करते हुए देखा है की वो video quality को low करके youtube पर upload करता है ताकि उसका video जल्दी upload हो जाये. जो लोग ऐसा करते हैं तो में उन लोगों से कहना चाहूँगा की जब आप youtube के लिए video बना रहे हो तो उसके quality का पूरा ध्यान रखें।

जब आपके video की quality अच्छी होगी तो जब कोई search करेगा तो आपका video अच्छे position पर show होगा और उसमे views भी ज्यादा आएंगे. अपने video को full HD quality में record कीजिए और उसके size को कम नही कीजिए. क्योकि size कम करने की चक्कर में video का quality बहुत low हो जाता है।

2. Your video contains content that is prohibited by the Google adsense.

यहाँ पर बहुत clear बात है की Google adsense के rules बहुत sensitive होते हैं और किसी को भी इनके rules violation करने से बचना चाहिए. AdSense हमें कुछ तरह के video को youtube में upload करने के लिए allow नही करता है. जैसे porn, sexual, criminal etc. तरह के video को अगर आप youtube में upload करोगे तो आप उसमे adsense के ads को नही दिखा सकते हैं.
इस तरह के video के बारे में जब youtube team को पता चलेगा तो वो आपके channel को suspend भी कर सकता है. अगर आपको youtube से पैसे कमाना है तो आप इस तरह के video को अपने channel में भूल से भी upload नही करें. इस तरह के video में views तो आएंगे लेकिन आप इसमें adsense ads नही दिखा सकते हो और जब आप video upload करके कुछ earning ही न कर सको तो ऐसे video upload करके क्या फायदा।

3. Your video is not Original:

मेने बहुत से लोगों को देखा है की वो किसी video को edit करके उसमे effects add करके उसे youtube पर डाल देता है. इससे उनके video में तो अच्छे views आते हैं लेकिन जब उस video के owner उसके खिलाफ action लेता है तो उस channel को suspend होने से कोई नही बचा पाता है. इसीलिए अगर आप news show, match, serials को TV से record करके youtube पर upload कर रहे हो तो आपको एक बात याद रखना चाहिए की ऐसे video में आप ads तभी दिखा सकते हो, जब आप उस video के real admin से permission लेकर ads दिखाओ।
अगर video के real owner आपके खिलाफ कोई action लेगा और आपके बारे में complaint करेगा तो youtube team आपके youtube channel को हमेशा के लिए suspend भी कर सकता है. इसीलिए किसी के real video को copy करने से पहले ये सब बात जान लीजिए की आपके आने वाले समय में क्या होगा।

4. You are using audio that infringes copyright

कुछ audio को जब हम youtube में upload करते हैं तो वो infringes copyright माना जाता है. जब आपके video में copyright claim लग जायेगा तो आप उस video में adsense का ads नही लगा सकते हो. बहुत से लोग internet से audio download करके अपने video में add करता है और बहुत से लोग तो अपने original video में background music को internet से download करके use करता है, जिससे उसका video copyrighted माना जाता है।
अगर आपको अपने video में music की जरुरत होती है तो आप Audio Library से download कर सकते हो. Audio Library को youtube ने ही provide किया है. इसीलिए आप यहाँ से music को अपने video में use कर सकते हो। या अगर आप अपने से music बनाना जानते तो हो तो अपने से music बना कर अपने video में use करेंगे तो सबसे बढ़िया रहेगा।

5. Your reputation on Youtube is bad:

अगर आप youtube में हमेशा original video upload करते हो लेकिन फिर भी उसमे अच्छे views नही मिल पाते है और अच्छी earning भी नही हो पा रही है तो इसका reason ये है की आप video upload करते समय कुछ बातों को ध्यान में नही रखते हो. जैसे की आप video का title and description बढ़िया नही रखते हो और video tags में keyword use नही करते हो, जिसके कारण आपका video youtube में ज्यादा popular नही हो पता है और आपका video youtube में ज्यादा earning नही कर सकता है।
जब आप उतने मेहनत से video create करते हो तो उसका title भी ऐसा खोजें जो बहुत रोमांचक हो और उसपर हर कोई click करना चाहता हो और video में अपने से thumbnail create करके use करें. सबसे important की आप अपने video tags में keyword use कीजिए।


में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post अच्छा लगा होगा। इस post से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछने के लिए comment करें. इस post को social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “5 Reasons! Apka YouTube Video Earning Nahi Kar Rahi Hai”

  1. sir ji mera video monetised h phir bhi usme ad show nahi kar rha h aur mere video 1:19 minute ka hi h to kya karan ho skta h ki usme ad show nahi ho raha h plz help me sir ji

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.