YouTube Videos Me Subscribe Button Kaise Add Kare [Full Guide]

आज में इस post में आपको YouTube की सभी video में Subscribe बटन कैसे add करें. इसके बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आप एक Youtuber हो तो आपके लिए यह post helpful होगी. इस post को ध्यान से पढ़ें और समझें.

Youtube me subscribe button Kaise add kare. How to add subscribe button in YouTube video

अभी Youtube पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय वीडियो शांझा करके वाला Website है. इसको Google company द्वारा बनाया गया है. अभी बहुत से लोग youtube पर videos देखते है और बहुत से लोग इसमें video upload करते हैं. अगर आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हो तो में आपको बता देता हूँ की आप इसमें video share करके भी पैसे कमा सकते हो. ।

Youtube Video को Monetize करके Adsense से connect करना होता है जिससे की उसकी earning होती है। Video को Monetize करने के बाद उसमे Ads show होती है और उसी Ads दिखने के पैसे मिलते हैं और इसकी earning Dollar में होती है।

अगर आपने अभी तक अपना video बना कर youtube में upload नहीं किया है तो में आपको ये बताना चाहूँगा की इससे आपको बहुत फायदा होगा। इसमें किसी किसी चीज के बारे में tutorial video बना कर upload कीजिए।। जैसे आपको अगर Coding की जनकारी है तो आप Coding की tutorial video बना कर Youtube पर Upload कर सकते हो। इससे आपको बहुत Profit मिलेगा. अगर आप इसमें अच्छी मेहनत करोगे तो आप blogging से ज्यादा पैसे Youtube से earn कर सकते हो। Youtube अभी लोगो के लिए पैसे कमाने का source बन गया है. अभी बहुत से लोग blogging के मुकाबले में Youtube से ज्यादा पैसे कमा रहे है.

See also  YouTube Ke Top 10 Ranking Factors 2019

अगर अपने youtube में अपना video बना कर उसको upload भी कर दिया है तो अब बारी आती है youtube channel को अच्छे से design करने की जिससे जब कोई viewer आपके youtube video को देखेगा तो उसको अच्छा लगेगा और समझ में भी आसानी से आएगा. तो इसीलिए हम आपको यहाँ पर Youtube के सभी videos में subscribe बटन लगाने के बारे में बता रहे हैं.

अगर आप अक्सर youtube में videos देखते हो तो अपने देखा होगा की video के starting या ending में एक subscribe लिखा हुआ banner show होता है. कभी कभी इस बात को लेकर बहुत से लोग सोच में पर जाते हैं की आखिर सभी video में ये banner क्यों show होता है. इसीलिए में आपको भी इसी banner को video में add करने के बारे में बता रहा हूँ.

इससे पहले की में आपको youtube video add करने के बारे में बताऊँ हम आपको एक जरुरी बात बताना चाहेंगे की आप अपने से Subscribe बटन एक image में बना लीजिए या फिर निचे दिए गए किसी भी image को download कर लीजिए.

Note: These  Images is Downloaded From Internet

Youtube video में subscribe बटन कैसे add करते हैं!

अब यहाँ पर में आपको कुछ simple step बता रहा हूँ. आप इन steps को आसानी से follow कर सकते हो। अगर आपको कही परेशानी होगी तो हमें comment करें।

Step 1: सबसे पहले Youtube की साईट पर जाकर gmail account से login कीजिए।

  1. अब मेनू में My Channel पर click करें.
  2. Video manager पर click करें.
See also  YouTube Ke Liye Creative Common Video Download Kaha Se Kare? Top 5 Websites

    Step 2:

    1. मेनू में Channel पर click करें.
    2. Branding पर click करे.
    3. अब Add a watermark की बटन पर Click करें.

      Step 3:

      1. अब Choose file पर click करके Subscribe Image को select कीजिए।
      2. अब Save बटन पर click करें.

        Step 4:

        1. यहाँ पर 3 option होंगे. किसी को select करें।


        End of video
        – जब video खत्म होने को होगा तब Subscribe बटन show होगा।

        Customised start time
        – इसमें आप Time customized कर सकते हो।

        Entire video
        – इसको select करने पर Video के starting में subscribe बटन show होगा।

              2. अब Update बटन पर click कर                    दीजिए।

        I hope आपको ये जानकारी अच्छी और helpful लगी होगी. इस post से related कोई सवाल पूछना हो तो comment कीजिए और अगर post अच्छा लगे तो share कीजिए।

        Like the post?

        Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

        Sharing Is Caring...

        5 thoughts on “YouTube Videos Me Subscribe Button Kaise Add Kare [Full Guide]”

        Leave a Comment

        This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

        ×