Blogspot Blog ka Backup kaise lete hai

Blog तो आपके पास होगा ही और क्या आप जानते हैं की Blog का Backup लेने से क्या Benefits हैं और Blog का Backup कैसे लेते है इसके बारे में इस Post में बात करेंगे।

image

बहुत से New Blogger है जो की अपने Blog का Backup लेते है। जो सब अपने Blog का Backup नहीं लेते है में उनको Suggest करूँगा की वो Weekly या फिर Monthly Blog का Backup जरूर लीजिए क्योकि इससे बहुत फायदे हैं।

Blog का Backup लेने का क्या फायदे
सबसे पहले तो में आपको बता दूँ Blogging करके समय बहुत सारे मुसीबत झेलने पड़ते है कोई कोई बार ऐसा भी होता है की हमारा Blog Delete भी जाता है तो इस समय अगर हमारे Blog का Backup होगा तो उसे Import कर सकते है। Blog का Backup Xml file में होता है इसमें Blog के Posts,Pages and Images होते है।

Blogspot Blog  का Contents का Backup कैसे लेते है [How to Backup Blogspot Blog Content]
अब में आपको Blog का Backup कैसे लेते है इसके बारे में बताऊंगा।इसके लिए आप मेरे साथ कुछ Steps follow कीजिए।

Step 1:-सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर Login कर लीजिए।

Step 2:-आप आप अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाइये।

image

Image Options:-
1.अपने ब्लॉग के Sitting में जाइये।
2.अब आप Other link पर Click कीजिए।
3.अब ऊपर Import and Backup के सामने Back up Content पर Click कीजिए।

Step 3:-अब आपके सामने एक Popup window खुलेगी।

image

अब यहाँ पर आप Save On Your Computer बटन पर Click कीजिए।

Final Word:-
I hope आपको ये अच्छे से समझ में आ गए होंगे लेकिन ध्यान रहे आपके Blog के Backup जो xml file में होता है किसी के पास न आ पाये इसका वो गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। और इस post को अपने friends तक Share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×