Blogger Blog Me Schema.org Data Kaise Add kare.  Google Rich Snippet ke Liye

Google, Bing & Yahoo! बहुत लोकप्रिय search engine है. इन search engines से हम हमारे blog में लाखों visitors ला सकते हैं.  अगर इन search engine में हमारे blog की ranking अच्छी होगी तो Traffic भी बहुत ज्यादा होगा. In this article,  में आपको Blog में Schema Markup Data structure Add करने के बारे में बताने जा रहे हैं.  

How to add Schema Org Data Structure in Blogger Blog

बहुत से Newbie bloggers तो अभी Schema Markup के बारे में जानते भी नहीं है. 

अगर आप permanent internet user हो तो कभी अपने Google में search करते time देखा होगा की search result में ऊपर में direct article index होता हैं.  Actually इसको Google rich snippet result के नाम से जाना जाता है. यह future Launch हुए ज्यादा दिन भी नहीं हुआ है लेकिन अब धीरे धीरे इसकी value बढ़ती ही जा रही है.  

Rich snippet result एक बहुत useful future है.  अभी यह future सिर्फ Google में ही बल्कि कई सारे search engine (जैसे: Yahoo!, Bing, Yandex) में उपलब्ध हैं.  

इस future से Google users को तो आसानी होती ही है और इससे bloggers को बहुत फायदा हुआ है. सभी bloggers को नहीं सिर्फ जिसका blog rich snippet result में index होता है.  क्योकि इससे जब कोई google में search करता है तो उसका post summary में show होता है और उस post पर click होने का chance बहुत ज्यादा होता है.

अब हम Rich snippet result के बारे में जान गए और अब आप सोच रहे होंगे की ” में अपने Blog को rich snippet result में कैसे दिखाऊंगा.!!!

See also  WordPress Ya Blogger Me Drop Caps Kaise Use Kare/Banaye [Complete Guide]

इसीलिए लिए हम आपको बता देते हैं की Rich snippet result में Article को show करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने blog की template में schema markup data structure को add करना होगा.  इसको add करने से Google & other search engine को ये पता चल जाएगा की आप अपने Blog post को search engine rich snippet result में दिखाना चाहते हो और आपका Blog और भी ज्यादा SEO friendly हो जायेगा।  इसको Blog में add करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी और I sure की आपको इससे बहुत ज्यादा benefits मिलेंगे।

अभी बहुत से template में पहले से schema markup को add किया होता है.  अगर आपने recently अपने Blog की template change की है तो हो सकता है की आपके template में पहले से यह future add किया हुआ हो।  लेकिन अगर आप free template use कर रहे हो तो बहुत कम भरोसा है.  हम आपको निचे में इस future को add करने के बारे में बता रहे हैं।

Schema markup data Blog में कैसे Add करें.

यहाँ पर कुछ साधारण चरणें दिए गए हैं. आप इन steps को ध्यान से पढ़ कर इसको फॉलो कीजिए। अगर इसको add करने में आपको कही पर समझ में नहीं आये तो comment करें।

Step 1: Blogger में Login कीजिए और Blog Dashboard में जाइये।

  1. अब Template पर Click कीजिए।
  2. Edit HTML में click करें।

Step 2: अब यहाँ पर आपको words को find करना है और schema data replace करना है।

1.  CTRL+F को दबा करके <body> को search कीजिए. अगर यह नहीं मिले तो <body expr:class=’&quot;loading&quot; + data:blog.mobileClass’>  को search कीजिए और इसके जगह में निचे दिए गए code को replace कर दीजिए।

<div   style='display: none;'>

<b:if cond='data:blog.pageType !=

&quot;index&quot;'>

<meta expr:content='data:blog.pageName'/>

<meta expr:content='data:blog.canonicalUrl' /><b:else/><meta expr:content='data:blog.title' /><meta expr:content='data:blog.homepageUrl' /></b:if><meta expr:content='data:blog.metaDescription' /,><b:if cond='data:blog.postImageThumbnailUrl'><meta expr:content='data:blog.postImageThumbnailUrl' /><b:else/><meta content='//Icon Link Here' /></b:if></div>
  • Icon Link Here की जगह अपने blog की logo की link add करें।
See also  Blogger Me Facebook Open Graph Data Kaise Add Kare

2. अब <div class=”post-hentry”> को search कीजिए और निचे दिया हुआ code replace कर दीजिए।

<div class="post-hentry"  >

3. अब <b:if cond=”data:post.title”> को search कीजिए और इसके जगह में निचे दिया हुआ code replace कर दीजिए।

<b:if cond='data:post.title'>
<h1 class='post-title entry-title'

>

   <b:if cond='data:post.link'>

<a expr:href='data:post.link'

>

<data:post.title/>

   </a>

   <b:else/>

   <b:if cond='data:post.url'>

<b:if cond='data:blog.url !=

data:post.url'>

<a expr:href='data:post.url'

>

   <data:post.title/>

4. अब <div class=’author-profile’ =’author’> को search कीजिए और उसके जगह पर निचे दिया गया code replace कर दीजिए।

<span class='fn author' 

 > 

5. अब <div id=’sidebar-wrapper’> को search कीजिए और उसके जगह पर निचे दिया हुआ code Replace कर दीजिए।

<div id='sidebar-wrapper'  >

6. अब <footer id=’footer-wrapper’> को search कीजिए और उसके जगह पर निचे दिया हुआ code को replace कीजिए।

<footer id='footer-wrapper'

 >

7. अब template को Save कर दीजिए।

में उम्मीद करता हूँ की आप इस tutorial की मदद से अपने blog में Schema.org का Data Add कर लिए होंगे। अगर इस post से सम्बंधित कोई सवाल आपको पूछना हो तो Comment कीजिए। 

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

12 thoughts on “Blogger Blog Me Schema.org Data Kaise Add kare.  Google Rich Snippet ke Liye”

  1. What the bullshit. You have protected the whole page, and we are not able to copy and paste these codes. You just wasted time

    Reply
  2. सबसे पहले को कॉड दिया है अपने उसको के ऊपर पेस्ट करना है या नीचे…. या टैग को हटा कर ये कोड लगाना है?
    जवाब ज़रूर दें।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×